बीकानेर,गुरु जंभेश्वर समाधि मुक्ति धाम मुक़ाम नोखा से बीकानेर ज़िले के मुक़ाम से राजस्थान में पेड़ो की कटाई रोकने प्रदेश को हराभरा बनाने ट्री क़ानून /नीति नई लागू करने वन वन्य जीव जंगल जेव विविधता और गोचर ऑरण के सरक्षण को लेकर बिश्नोई समाज ने पहल की है सरकारे भी ग्लोबलवॉर्मिंग से परेशान है ऐसे समय में गुरु जंभेश्वर भगवान की शिक्षा को पर्यावरण सरक्षण में सबसे पहले अपनाई जानी चाहिए बिश्नोई समाज के वरिष्ठ संतों के सानिध्य में शुरू हुवा ये आंदोलन एक नीति /निमावली/क़ानून का रूप ले इसके लिए एक पर्यावरण सरक्षण स्गोष्ठी मुक़ाम में रखी गई बिश्नोई समाज की सभी मुख्य संस्थाओं ने भाग लिया मुख्य रूप से 20 जिलो से सामाजिक कार्यकर्ताओं और संतों ने भाग लिया !
मुख्य माँग
१ राजस्थान में पेड़ लगाना बहुत अच्छी बात है ये मानवता के जीवन के लिए अति आवश्यक है पर पेड़ काटने पर कोई ठोस क़ानून अब तक नहीं बना है जो उद्योग सोलर रिफ़ाइनरी सड़क और शहरी विकास खनन आदि से कटाने वाले पेडो के एवज़ कोई क़ानून /नीति नहीं बनी है। राजस्थान ठीक दुबई की तर्ज़ पर मरुस्थल है वहा के कानून क्या है अनुमति या बिना अनुमति पेड़ कटाई पर विकास के नाम पर क्या क़ानूनी प्राव्धान है सरकार तुलनात्मक विश्लेषण करवाये
२ मरुरथलीय वन संपदा के सरक्षण के लिये विराट रेगिस्तान में जो वन संपदा पनप सकती है राज्य वृक्ष के लिए क्या विशेष क़ानून है आज दुबई जैसे देशों की तुलना करनी होगी क्योंकि भौगोलिक परिस्थिति एक जेसी है
३ पेड़ काटने पर विश्व में बहस होनी चाहिए पेड़ काटने पर क्या सजा /जुर्माना हो इस पर लोकसभा और विधानसभा में विशेष सत्र बुलाने चाहिए
विकास के नाम पर पेड़ कराने की क़ीमत और पुन लगाने की क़ीमत प्रोजेक्ट की BSR में शामिल कर राशि अनुमति के साथ जमा होनी चाहिए
४ पेड़ काटना ग़लत है सरकार नीति बनाकर पेड़ को रिप्लांटेशन मशीन से स्थापित कर १० नये लगाकर पाँच साल की मेंटेनेश की रक़म जमा के बिना अनुमति ना दे
४ वन विभाग द्वारा लगाया गया हर पेड़ जिओ ट्रैकिंग हो सुरक्षा ३साल मेंटेनेशन की जवाबदेही विभाग की तय हो
साथ ही खनन विभाग उद्योग या किसी भी निजी सरकारी प्रोजेक्ट के छोड़े गए ग्रीन बेल्ट को बिना विकसीत के EC जारी नहीं की ज़ावे
५ ठोस नीति तक जनजागरण चलाया जाये सभी सामाजिक सागठनों समाँजो को एक जाजाम पर लाना होगा ताकि नीति मज़बूत बने !
माँ अमृता देवी बिश्नोई का बलिदान हमेशा राजस्थान की धरती विश्व को पर्यावरण सरक्षण का संदेश देती रहेगी
६आज सोलर और अन्य प्रोजेक्ट राजस्थान में चल रहे है बिना कोई नीति/क़ानून के हम इतना प्रकृति का नुक़सान कर देते जिसकी भरपाई होने में बहुत समय लगेगा
इस लिये सभी इस विषय पर सोचे
६प्रदूषण जल वायु और सोलर वेस्टेटेज को लेकर इसके निस्तारण की चिंता आज से ही राजस्थान को करनी होगी। सोलर के वेस्टेज का निस्तारण एक बड़ी परेशानी आने वाले समय में आने वाली है
(प्रकर्ति बचाओ आंदोलन मुक़ाम नोखा बीकानेर )