Trending Now




बीकानेर,हमें अपने स्वयं के घर से ही स्वच्छता अभियान की शुरूआत करनी चाहिए। ये उद्बोधन थे  कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार से वित्त पोषित और बीकानेर प्रौढ शिक्षण समिति, बीकानेर द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर के अध्यक्ष अविनाश भार्गव के,  अवसर था लाॅयंस क्लब बीकानेर और नगर निगम बीकानेर के सहआयोजन में कार्यालय परिसर में स्वच्छांजलि कार्यक्रम। कार्यक्रम में श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता अभियान को अग्रसर किया गया। श्री भार्गव ने कहा कि आज पूरे देशभर में दस बजे से ग्यारह बजे तक एक घंटें महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि दी जा रही है। विश्व और देश में कौन कौनसे देश, शहर सबसे साफ सुथरे और सबसे गंदे है बताते हुए आपने कहा कि हमें अपने शहर देश को स्वच्छ रखने के लिए इस कार्य को जारी रखना चाहिए।
वार्ड पार्षद महेन्द्रसिंह बड़गुर्जर ने कहा कि हमें सिर्फ आज आज ही नहीं बल्कि हमेंशा स्वच्छता के लिए कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय ने कहा कि आज से पुरूषों को भी ये शपथ लेनी चाहिए कि हम प्रतिदिन कम से कम आधे घंटें घर पर या कार्यस्थल पर श्रमदान के माध्यम से अपने आस-पास की सफाई करेंगे। लायन्स क्लब के प्रमोद कुमार सक्सेना ने भी अपने विचार रखे। सहायक कार्यक्रम अधिकारी उमाशंकर आचार्य, तलत रियाज, लेखाधिकारी लक्ष्मीनारायण चुरा, विष्णुदत्त मारू, श्रीमोहन आचार्य और संस्थान के संदर्भ व्यक्तियों ने भी अपने-अपने विचार रखे और कार्यालय परिसर के साथ-साथ सड़क पर भी श्रमदान से साफई की।

Author