बीकानेर, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को जिला निर्वाचन आइकन पैरा स्विमर पंकज सेवग ने रानी बाजार स्थित सेमुनो संस्थान में विद्यार्थियों की गृहकार्य पंजिका में ’25 नवंबर को मतदान अवश्य करें’ संदेश की मुहर लगाकर विद्यार्थियों के माध्यम से अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित किया। शर्मा ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। प्रत्येक मतदाता को मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने परिजनों को इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता वोट से वंचित नहीं रहे, यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।
शिक्षा विभाग के स्वीप नोडल अधिकारी सुनील कुमार बोड़ा ने विद्यार्थियों से संवाद किया और निर्वाचन प्रणाली से जुड़े कई सवाल किए। बोड़ा ने विद्यार्थियों को ई- टूल्स के बारे में बताया।
बोड़ा ने स्कूल के स्टाफ को भी मतदान के प्रति जागरूक किया और शपथ दिलाई। इस मौके पर राष्ट्रीय अणुव्रत प्रकल्प की पर्यावरण प्रभारी डॉ नीलम जैन ने आदर्श आचार संहिता की अनुपालना का आह्वान किया।धर्मेंद्र डाकलिया ने मतदाता जागरूकता अभियान की गतिविधियों को प्रेरक बताया। सुनील बूढ़ा ने बताया कि राजकीय गंगा चिल्ड्रन उच्च माध्यमिक विद्यालय में 35O विद्यार्थियों की दैनिक डायरी में मतदान की मुहर लगाई गई। वहीं बोड़ा ने बताया कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सभी कार्मिकों को वीएचए ऐप डाउनलोड करवाया गया एवं शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलवाई। इस मौके पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी, एडीपीसी गजानंद सेवग, ओम प्रकाश गोदारा, सहायक निदेशक भैरव सिंह राठौड़ आदि मौजूद रहे।