Trending Now




बीकानेर,एसबीआई-आरसेटी और राजीविका के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे छह दिवसीय उद्यमशीलता विकास कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी गई।
आरसेटी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वीप प्रकोष्ठ के सुधीर मिश्रा ने एसएसआर के बारे में बताया। पवन खत्री ने वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से आवेदन की जानकारी दी। शिविर में महिला स्वयं सहायता समूह की 40 महिलाएं भाग ले रही हैं। इस दौरान आरसेटी निदेशक दिनेश कुमार जैन ने कहा कि पात्रता के आधार पर प्रत्येक महिला प्रतिभागी और इनके परिजनों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने लोकतंत्र में मतदान की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम समन्वयक सना मिर्धा ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन कपिल पुरोहित ने किया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करते हुए मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया की जानकारी हासिल की।

Author