Trending Now


बीकानेर,राजस्थान यूथ क्लब के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि डॉक्टर संजीव बुरी को एस एस बी हॉस्पिटल का अधीक्षक नियुक्त करने पर आज उनका सम्मान किया गया चौधरी ने डॉ बुरी से निवेदन किया आप इस विग मे ऐसी व्यवस्था करे ताकि आमजन को राहत मिले इस सम्मान समारोह में डॉक्टर परमेंद्र सिरोही ने डॉ बुरी को साफा पहनाया गजेंद्र सिंह सांखला ने गुलदस्ता भेंट किया चंद्रा राम कुकना ने शॉल ओढ़ाया और सब ने माला पहना कर स्वागत किया इस समारोह मे नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्योपत गोदारा दिलीप सारण एजाज पठान हंसराज बिश्नोई महबूब रंगरेज भागीरथ जाखड़ एडवोकेट जितेंद्र नायक दिनेश तंवर मूलचंद मारू आदि ने सम्मान किया डॉ बुरी ने कहा सब के सहयोग से अच्छा व्यवस्था कर आम लोगो को राहत मिलेगी यह मेरा वादा है

Author