
बीकानेर,श्रीमुरली मनोहर गोचर संरक्षण समिति ने आज जिला कलक्टरी पर प्रदर्शन कर भूमाफियाओं से गोचर भूमि मुक्त करवाने की मांग की। समिति के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने कलक्टरी परिसर पहुंच कर प्रदर्शन किया। लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भूमाफियाओं पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया। समिति के उपाध्यक्ष शिव गहलोत ने जिला प्रशा सन से इन अतिक्रमणकारियों के कब्जे हटाने और सेवण घास के लिए की गई तारबंदी के पिलर तोड़ने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की है। समिति के योगेश गहलोत ने कहा कि भूमाफियाओं के मंसूबे कामयाब नहीं होने दिए जाएंगे।