
बीकानेर,आगामी 2 अप्रेल को पूगल रोड स्थित मागन भोग में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। आयोजन से जुड़े घनश्याम रामावत ने बताया कि अंधी, अपंग एवं दुर्घटनाग्रस्त गौमाताओं की सेवा के निमित्त इस श्रीमद् भागवत कथा का आगाज 2 अप्रेल को सुबह 11:30 बजे पुराने शिव मंदिर बंगला नगर से कलश यात्रा के साथ होगा। कथा का वाचन संत सुखदेवजी महाराज द्वारा किया जाएगा। बुधवार को उक्त आयोजन के पोस्टर का विमोचन द्वारका पीठाीधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य सदानन्द सरस्वतीजी महाराज द्वारा किया गया। विमोचन के दौरान सुनील रामावत, अक्षय रामावत, घनश्याम रामावत, विष्णुदत्त सारस्वत, संतोषानंदजी महाराज एवं सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित उपस्थित रहे।