Trending Now












श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,श्री डूंगरगढ़ के कालू बास स्थित चिमनाराम जी माली के कुए के पास धर्म प्रेमी गौ भक्त श्री सत्यनारायण जी, श्री भागवानाराम जी, श्री मांगीलाल जी गौड़ परिवार द्वारा संगीतमय श्री मद भागवत कथा का आयोजन कराया। कथा में ज्ञानयज्ञ का रसपान कराया गया। पार्षद लोकेश गौड़ ने बताया कि सुबह 10 बजे श्री सीताराम मन्दिर से भागवत पूजन के बाद मंदिर से कलश यात्रा निकली। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर कलश यात्रा निकाली।

कलश यात्रा में बहुत बड़ी संख्या में पुरूषों महिलाओं बच्चों ने भाग लिया। व झांकियां निकली जिसमें राम सीता व गणेश जी शिव जी भगवान की आकृतियां सजाई गई,जो मन्दिर से रवाना होकर मुख्य बाजार से गांधी पार्क से होते हुए घास मंडी रोड रानी बाजार से कथा स्थल पंडाल तक पहुंचीऔर कथा स्थल पर बाल व्यास अक्षय अनन्त गौड़ ने सभी को कथा स्थल भाषा में सुनाई आशीर्वचन सुनाए । आज के विशेष कार्यक्रम को देखते हुए दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक कथा की गई ।सभी ने बहुत खुशी से कथा का रसपान किया कल से दोपहर 12 से 4 बजे तक कथा होगी और रात्रि में 8 बजे से 10 बजे तक नानी बाई का मायरा होगा, और गौड़ ने बताया कि 20 अक्टूबर को दोपहर में श्री डूंगरगढ़ की पावन धरा पर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री कुशालगिरी जी महाराज भी पधारेंगे। महामंडलेश्वर स्वामी जी के आने से पूर्व भी तैयारियां चल रही है ।

Author