Trending Now




बीकानेर, मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को विधानसभा में राज्य का  बजट पेश किया।  इस दौरान मुख्यमंत्री ने पहलीबार कृषि बजट पेश कर, किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट को राज्य के चहुमुखी विकास बताया और कहा कि इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।  उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2004 और उसके बाद लगे सरकारी कार्मिकों के लिए पुनः पेंशन स्कीम लागू कर एतिहासिक निर्णय लिया है। इस फैसले का कर्मचारियों ने स्वागत कर, सीएम का आभार व्यक्त किया हैं।

*श्री कोलायत विधान सभा क्षेत्र के लिये की गई घोषणाएँ*-ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बजट में कोलायत विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा, शिक्षा,विद्युत, सिंचाई सहित अन्य विकास कार्यों पर राशि का प्रावधान कर, कई सौगाते दी है। उन्होंने बताया कि श्रीकोलायत मुख्यालय पर राजकीय कन्या महाविद्यालय स्वीकृत, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गौडू को सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र रूप में क्रमोन्नत करने, गुड़ा में 950 करोड़ रूपये की लागत से 125 मेगावाट तापीय विद्युत परियोजना की स्थापना करने, रणजीतपुरा (बज्जू) में उप तहसील कार्यालय स्वीकृत होने, बज्जू में औद्योगिक क्षेत्र बनाने की घोषणा, श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ की राशि सड़क निर्माण हेतु घोषित, रणजीतपुरा से ओसियां तक सड़क का नवीनीकरण, चौड़ाईकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य लम्बाई 80 किलोमीटर लागत 64 करोड़ खर्च होंगे। दासोड़ी से बीकानेर सड़क राज्य राजमार्ग संख्या136 का नवीनीकरण, चौड़ाईकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य लम्बाई 63 किलोमीटर पर 56.70 करोड़ रूपये खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि देशनोक नगर पालिका क्षेत्र में 15 किलोमीटर की नवीन सड़कें बनाई जायेगी।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि बीकमपुर में गौण मण्डी की घोषणा, कोलायत- बज्जू में जल डिग्गियों का निर्माण स्वीकृत तथा चारणवाला शाखाओं की नहरों का 102 करोड़ राशि लागत से चरणबद्ध रूप से जीर्णोंद्धार करवाया जायेगा। आईजीएनपी की सभी लिफ्ट परियोजनाओं में पुरानी मोटर/पम्पों की विद्युत क्षमता बढ़ाने के साथ ही समुचित रख-रखाव हेतु 200 करोड़ की लागत से नवीनीकरण व आधुनिकीकरण कार्य करवाया जायेगा। नेता वितरिका के शेष रहे क्षेत्र में फव्वारा सिंचाई सुविधा विकसित की जायेगी। गजनेर व कोलायत लिफ्ट नहरों में शेष रही डिग्गियों का निर्माण करवाया जायेगा।
*कोलायत जल प्रदाय योजना (गजनेर लिफ्ट)*-ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि 82 करोड़ की लागत से कोलायत जलप्रदाय योजना (गजनेर लिफ्ट) तथा 75 करोड़ रूपये की लागत से कोलायत जलप्रदाय परियोजना स्वीकृत की गई है। इस योजना के तहत घर-घर जल कनेक्शन दिए जायेंगे।
राज्य के घरेलु बिजली उपभोक्ताओं कोे राहत-ऊर्जा मंत्री ने बताया कि 118 लाख उपभोक्ताओं को राहत देने की दृष्टि से प्रति माह 50 यूनिट तक बिजली फ्री देने की घोषणा के साथ ही 150 यूनिट तक  3 रूपये प्रति यूनिट अनुदान एवं 150 से 300 यूनिट तक के उपभोक्ताओं को 2 रूपये प्रति यूनिट अनुदान देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि कृषि विद्युत कनेक्शन मंे नौ वर्ष से अधिक की चली आ रही पेण्डेसी को खत्म करने कीे दृष्टि से 22 फरवरी 2022 तक के समस्त बकाया कृषि विद्युत कनेक्शन आगामी दो वर्षों में जारी करने की घोषणा की गई है।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का मंत्री भाटी ने अपनी ओर से क्षेत्र की जनता की ओर आभार व्यक्त किया है।
भाटी ने कहा कि कृषि बजट को लेकर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ब्याज मुक्त फसली ऋण में आगामी वर्ष में 20 हजार करोड़ का प्रावधान किया है। 5 लाख नए कृषकों को ऋण दिए जायेंगे। जल संरक्षण के लिए 800 करोड़ की राशि का प्रावधान कर विभिन्न जिलों में 100 वाटर हार्वेस्टिंग व एनिकट का निर्माण होगा। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना में 13 जिले लाभान्वित होंगे तथा 220 करोड़ की लागत से मिनी फूड पार्क का निर्माण होगा।

Author