बीकानेर,राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर व रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हस्तशिल्प तथा कौशल एवं उद्यमिता मेला तथा प्रदर्शनी “सृजन 2024” का समापन धूमधाम से आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर मनोज दीक्षित कुलपति महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय व प्रो पुष्पेंद्र सिंह शेखावत, सहायक निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय बीकानेर,विशिष्ट अतिथि डॉ विमल डुकवाल, डीन कॉलेज आफ कम्युनिटी साइंस, राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, व रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के अध्यक्ष गिरिराज जोशी व गुलाब सोनी रहे।
दो दिवसीय प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण कठपुतली का प्रदर्शन रहा जो कि गृह विज्ञान विभाग की शोधार्थी द्वारा प्रो इंदिरा गोस्वामी के निर्देशन में तैयार किया गया, कठपुतलियों के माध्यम से संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी भी दी गई।
कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम बालिकाओं को स्वरोजगार से जोड़कर स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक अच्छा कदम है। प्रोफेसर दीक्षित ने शीघ्र ही विद्यार्थियों के लिए पैकेजिंग व्यवस्था के लिए प्रोजेक्ट की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा की प्रयास करके विश्वविद्यालय के द्वारा इस तरह का प्रोजेक्ट तैयार कर विद्यार्थियों को पूर्ण व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी, स्वरोजगार के लिए उपयोगी साबित होगा।
प्रो पुष्पेंद्र सिंह शेखावत ने बालिकाओं द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉल का अवलोकन करते हुए उनकी कला की भूरि भूरि प्रशंसा की।
प्रो विमला डुकवाल ने कहा कि वर्तमान समय स्टार्टअप का समय है इससे बच्चों के व्यावहारिक ज्ञान में वृद्धि हुई है जो कि वर्तमान समय में प्रासंगिक है
कार्यक्रम में बोलते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अभिलाषा आल्हा ने कहा कि आगामी समय में “सृजन” के माध्यम से हम बच्चों को और अवसर देंगे और इस दिशा में यह पहला प्रयास है इससे उनकी अभिरुचि के अनुसार हम महाविद्यालय में प्लेसमेंट कंपनीज को आमंत्रित करेंगे। इन दो दिनों में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा मेले में लगाई गई विभिन्न फूड स्टॉल व हस्तशिल्पी स्लॉट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजिका प्रो शशि वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ अमृता सिंह व डॉ सुनीता बिश्नोई ने किया।