Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,आसोज बदी दशमी विक्रम संवत 2082 के दिन समाज सेवी और भामाशाह रामकिशन महाराज ( उपाध्याय) और उनके सह परिवार द्वारा  वार्ड  नंबर 4 में भीनासर स्थित अपने निवास स्थान के बाहर श्रीहरि
भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजक रामकिशन महाराज कोलासर वालों
ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति  में जानकारी देते हुए बताया कि श्रीहरि भजन संध्या कार्यक्रम में भीखा राम जाजड़ा एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।
जिसमें भजन गायक कलाकार भीखा राम जाजड़ा, सोहनलाल प्रजापत, मूलचंद भाटी आदि कलाकार सम्मिलित थे। इस अवसर पर मेहमानों में पूर्व सेवानिवृत्त पीएचडी अधिकारी रामकिशन जाजड़ा, बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल, हितकारिणी सभा अध्यक्ष विजय जोशी, गौतम नारायण, लक्ष्मण उपाध्याय,  एवं विप्र सेना के अनेकों अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। इस बीच श्रद्धालुओं में रामकिशन महाराज,रामजीवन, श्रीकिशन, हरिनारायण, मोहनलाल उपाध्याय, पुखराज उपाध्याय एवं अश्वनी उपाध्याय द्वारा प्रसादी का वितरण किया गया।

Author