Trending Now

बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ के विधायक ताराचंद सारस्वत ने पूनरासर गांव में लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए रविवार को सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की। यह सड़क कालू रोड से पूनरासर वाया समंदसर 22 किलोमीटर लंबाई की होगी। इसके निर्माण के लिए 7 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत आएगी। पूनरासर गांव में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाना मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार का संकल्प है। इसके तहत अनेक कार्य करवाए जा रहे हैं। इसके निर्माण से पूनरासर से श्रीडूंगरगढ़ के बीच की दूरी कम हो जाएगी। जिससे क्षेत्र की जनता को बहुत लाभ मिलेगा। इस अवसर पर गांववासियों ने विधायक ताराचंद सारस्वत का भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम में ओमनाथ, मोहन नाथ, चेतन राम मेघवाल, शिवनाथ, रविदास, खिराज राम सुथार, चेतन राम मेघवाल, लादूराम गोदारा, भूराराम शर्मा, आईंदान शर्मा, नरसिंह बिजासर, हनुमान मल, ओंकार नाथ, महेंद्रसिंह तंवर, नरेश मोट, जगदीश गुर्जर, महेश राजोतिया, मूलचंद इंदौरिया, गिरधारी, मोहन राम कुलड़िया, मांगीलाल गोदारा सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग केअधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जगदीश पारीक ने किया।

Author