Trending Now

बीकानेर,राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने सोमवार को देशनाेक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन किए और देश प्रदेश में खुशहाली की कामना की। इस दौरान श्री करणी मन्दिर निजी प्रन्यास के अध्यक्ष श्री बादल सिंह, उपाध्यक्ष सीता दान, पार्षद श्री नथमल सुराणा, श्री विक्रमदान, मंडलीय चारण महासभा के अध्यक्ष श्री भंवरदान, और पूर्व प्रन्यास अध्यक्ष कैलाश दान ने विधानसभा अध्यक्ष देवनानी को करणी माता की तस्वीर भेंट की।

Author