Trending Now












बीकानेर,ख्वाजा पीर महबूब बख्श चिश्ती सुलेमानी फारूकी (रह.) के उर्स मुबारक पर राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कोषाध्यक्ष कवि कथाकार राजेंद्र जोशी ने चिश्ती बाबा का मानवता और भाईचारे का पैगाम घर घर पहुंचाने का आह्वान किया ।

मोहल्ला चूनगरान मस्जिद में चिश्ती बाबा की मजार पर चादर और अकीदत के फूल पेश कर जोशी ने कहा कि ख्वाजा पीर महबूब बख्श चिश्ती सुलेमानी फारूकी (रह.) बीकानेर पुण्यधरा का महान सूफी संत थे, जिन्होंने आम आवाम के दिलो में  मानवता और भाईचारे का रूहानी प्रकाश फैलाया । उन्होंने कहा कि चिश्ती बाबा ने अपनी दुआओं से हजारों लोगों को प्रेरणा प्रदान की ।

राष्ट्रीय एकता अभियान के प्रदेशाध्यक्ष हाफिज फरमान अली ने कहा कि राष्ट्रीय एकता के लिए चिश्ती बाबा की शिक्षाएं हमारे लिए प्रेरणादायक है ।

इस अवसर पर दरगाह में पीर हफीजुल्ला चिश्ती ने जोशी का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।

 

Author