बीकानेर,27 मार्च से होंगे चिकित्सा विभाग के खेल महोत्सव आज हुआ खेल महोत्सव का पोस्टर विमोचन
Spmc & Pbm एवंम संबंन्ध चिकित्सालयों के कार्मिकों का होगा खेल महोत्सव ।
खेल महोत्सव के आयोजन कर्ता एवंम नियंत्रक धन्नाराम नैण ने बताया की 27 मार्च से खेल महोत्सव का आयोजन होगा जिसमें बीकानेर जिले के राजकीय चिकिसाल्यों में कार्यरत समस्त कार्मिक यथा डॉक्टर्स, नर्सेज, एक्सरे, लैब तकनीशियन, लिपिक, चपरासी, कम्प्यूटरकर्मी, सफाईकर्मी भाग ले सकेंगे । इनमे मुख्यरूप से क्रिकेट, कबड्डी, फुटबाल, बॉलीबॉल, रेश, ऊँची /लम्बी कूद, चैस, केरम, लुड्डो, रसाकसी, बेडमिंटन इत्यादि खेल होंगे, सभी खेलों के विजेता और उपविजेताओं को उचित सम्मान व परितोषिक दिया जाएगा ,कार्यकर्म के सहसंयोजक भरत मारु ने बताया की खेलों का उद्धघाटन 27 मार्च को सुबह 7 बजे रेलवे ग्राउंड में होगा और 31 मार्च को समापन समारोह होगा ।।
आज पोस्टर विमोचन हुआ जिसमें सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवंम नियंत्रक डॉ गुंजन सोनी, पीबीएम अधीक्षक डॉ पीके सोनी, जिला मुख्य नर्सिंग अधीक्षक सीताराम बंजारा एवंम आदराम बिस्सू ने पोस्टर विमोचन किया ।।
पोस्टर विमोचन के दौरान धन्नाराम नैण, भरत मारु, सुशील यादव, दीपक गोयल,चंदू गुप्ता, ज्योति पुनियाँ, प्रकाश चौधरी, निर्भय मीणा, योगेश कुमार ,विनोद,राकेश बिश्नोई, राकेश कड़वासरा,प्रेम बिश्नोई, महावीर गोदारा, अभिषेक तिवारी,बजरंग चौधरी ,राहुल बारिया, मुखराम बाना,मालूराम,आरिफ, अनिफ नर्सेज उपस्थित रहे ।