Trending Now












बीकानेर, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी बीकानेर में अंतर विभागीय खेलों का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर विद्यार्थी द्वारा किया गया। जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया की इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीकानेर तकनिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अम्बरीष शरण विद्यार्थी जी, रजिस्ट्रार अशोक सांगवा और प्राचार्य डॉ. मनोज कुडी विशेष अतिथि के रूप मे खेल समारोह “आरंभ” मे उपस्थित थे | समारोह में सर्व प्रथम अतिथि गणों को तिलक लगाकर और साफा पहना कर समारोह में उनका स्वागत किया गया। अतिथि गणों द्वारा छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए अपनी बात छात्रों के बीच रखी जिसमे विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय ने विद्यार्थीयो का हौसला बढ़ाते हुए कहा की खेल भी हमारे लिए उतना ही जरुरी हैं जितना की ज्ञान प्राप्त करना हैं l खेल से हमारा शरीर ऊर्जाओ से भर जाता हैं और हम अपने दैनिक जीवन के हर कार्य मै ऊर्जावान बने रहते हैं। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल जीवन का आधार है और एक अच्छा खिलाड़ी जीवन को बेहतर ढंग से जीता है क्योकि मेहनत और लगन से वह हर परिस्थिति में अपने आप को ढाल लेता है। अतिथि रजिस्ट्रार अशोक सांगवा ने कहा कि स्वस्थ शरीर रहे तो खेलना और पढ़ना दोनों होता है और इसीलिए अच्छे शरीर के लिए छात्रों खेल के प्रति भी जागरूक रहना चाहिए और प्राचार्य प्रधानाध्यापक तकनीकी महाविद्यालय बीकानेर द्वारा भी छात्रों का मनोबल बढ़ाया गया और उसके बाद “आरंभ ” समारोह के स्पॉन्सरशिप जावा बाइक अपनी बाइक का प्रदर्शन करते हुए छात्रों का मनोबल और उत्साह बढ़ाते हुए अपनी जावा बाइक से पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाया था जो कि बहुत मनमोहक और आकर्षक था।कुलपति, रजिस्ट्रार और प्रधानाध्यापक तकनीकी महाविद्यालय बीकानेर रिबन काटते हुए मैदान के अंदर गए और छात्रों के साथ कुछ देर खेल कर आयोजन “आरंभ” का शुभारम्भ किया जिसमें

क्रिकेट :- सीएस टीम क्वालीफाई हुए वॉलीबॉल :- सिविल और सी एस टीम ने क्वालीफाई, चैस :- सी एस टीम ने क्वालीफाई किया,टेबल टेनिस :- सिविल और सी एस ब्रांच के बच्चों ने
क्वालीफाई किया, कबड्डी :- इलेक्ट्रिकल ब्रांच के बच्चों ने क्वालीफाई किया, खो खो :- साइबर ब्रांच के बच्चों ने क्वालीफाई कियाकिया। इस आयोजन में अन्य मैच खेले जाएंगे और और ऐसे ही उत्साह के साथ कल का भी मैच छात्रों द्वारा खेले जाएंगे l इस आयोजन में
विभिन्न प्रकार के खेल क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल चेक कैरम बोर्ड बैडमिंटन टेबल टेनिस विपिन एथलेटिक्स गेम खो खो कबड्डी इत्यादि खेलों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें छात्र एवं शिक्षक 4 दिनों तक एक ही प्रांगण में एक साथ अपनी-अपनी टीमों के साथ उतरेंगे।

Author