
बीकानेर, शांति-गया स्मृति साहित्य, कला एवं खेल संवर्द्धन समिति भोपाल द्वारा दुष्यन्त संग्रहालय सभागार, भोपाल में आयोजित अपने पांचवें शांति-गया स्मृति सम्मान समारोह में देश के विभिन्न प्रदेशों के खेल, साहित्य और कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 13 रचनाकारों का सम्मान भव्य समारोह में किया गया।
संयोजक अरुण अर्णव खरे ने बताया कि सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि उर्मिला शिरीष व अध्यक्षता कर रहे टीवी कलाकार राजीव वर्मा ने साहित्य और कला के साथ खेल क्षेत्र में लंबे समय से अपना योगदान देने वाले बीकानेर के राष्ट्रीय स्तर के स्वंतत्र खेल पत्रकार व खेल समीक्षक आत्माराम भाटी व झांसी के अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुबोध खांडेकर का सम्मान पत्र, शॉल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। अरुण अर्णव ने अपने उदबोधन में बताया कि इससे पहले खेल क्षेत्र में सात प्रतिभाओं जिनमें तीन ओलिंपियन व एक विश्व उपविजेता के साथ एक खेल पत्रकार व दो खेल कमेंटेटर का सम्मान किया जा चुका है। भाटी को तीन दशक से ज्यादा समय के खेल लेखन के लिए इससे पहले राष्ट्रीय व स्थानीय स्तर पर अनेकों खेल सम्मान मिल चुके हैं। इनमें अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार मंच नई दिल्ली, बीपीए फाउंडेशन दिल्ली व इंडिया नेटबूक्स नोएडा, खेल पत्रकार स्व.रमेश आचार्य फाउंडेशन, महाराजा डॉ करणी सिंह जयंती समारोह समिति, राव बीकाजी संस्थान, नगर निगम, प्रज्ञालय संस्थान, लोक जागृति संस्थान, प्रेरणा प्रतिष्ठान, राष्ट्र भाषा हिंदी प्रचार समिति, राती घाटी इतिहास समिति, राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी यूथ फेडरेशन, अखिल भारतीय विकास मंच, राजस्थान अन्य पिछड़ा वर्ग महासंघ, सोशल प्रोग्रेसिव सोसायटी, अखिल भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद व सखा संगम, बीकानेर द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
भाटी को खेल लेखन के लिए सम्मान मिलने पर बीकानेर के खेल व साहित्य प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी।
सचिव खरे के अनुसार इस समारोह में अन्य जो पुरस्कार दिए गए उनमें शांति-गया स्मृति शिखर सम्मान: प्रख्यात साहित्यकार डॉ. अखिलेश पलारिया, साहित्य में नैली राजेश सिंह स्मृति कहानी सम्मानः सुषमा मुनींद्र को व विशेष सम्मान अजय सिंह राणा को। नैली राजेश सिंह स्मृति कविता सम्मानः आशीष दशोत्तर (रतलाम) को । अनूप श्रीवास्तव स्मृति व्यंग्य सम्मानः प्रभाशंकर उपाध्याय व अजय अनुरागी के साथ विशेष सम्मान सुनील सक्सेना को प्रदान किया गया। कला के क्षेत्र में फोटोग्राफी में दिनेश मवार और देवी आर्ट्स में दुर्गा उन्हाले को दिया गया।