Trending Now

­

बीकानेर,ca सुधीश शर्मा,अध्यक्ष,बीकानेर ओलम्पिक संघ.कोषाध्यक्ष, राजस्थान जिमनास्टिक्स संघ ने कहा कि राजस्थान स्पोर्ट्स कौंसिल के अध्यक्ष नीरज के पवन का खेल विकास के लिए बीकानेर आ के बात करना एक सकारात्मक संदेश देता है. ये मात्र संदेश ना रहे, बातो पर किर्यांवन भी हो, आज राजस्थान में एक भी स्पोर्ट्स ऑफिसर परमानेंट नहीं है, कोचों की भारी कमी है. मात्र बड़े आयोजनों से खेल का स्तर नहीं सुधारने वाला. सरकार आये 1.5 वर्ष हो गए. अभी तक किया क्या है. क्यों नहीं कर रहे नियुक्तियां. केवल निजी व्यक्तियों के कंधे पर रख कर कब तक बंदूक चलायेगे. खिलाड़ी की एक उम्र होती है. पता नहीं कितनों का भविष्य ख़राब हो चुका है. सरकार अपनी जिम्मरवारी समझे और इस पर कार्य करे. इतना कर्मठ व्यक्ति दुबारा कौंसिल में नहीं आ पाएगा, अतः नीरज के पवन का टेलेंट काम में ले.

Author