Trending Now







बीकानेर,बीकानेर में चौ,चरणसिंह कन्या छात्रावास मकर संक्राति पर्व पर हमारी बीकानेर जिला टीम में योग प्रमुख  अपराजिता राव ने एक घंटे का छात्राओं के लिए सूर्य नमस्कार व योग सैशन आयोजन,बैडमिंटन मैच, रस्साकसी व अन्य स्पोर्ट्स आयोजित किये। मुख्य अतिथि शारदा चौधरी, उपायुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर ने विजयी छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप मैडल प्रदान किये ।संस्था परिवार की तरफ से छात्राओं के लिए स्वादिष्ट भोजन का आयोजन किया गया।बीकानेर टीम सराहनीय आयोजन भंवरी चौधरी, किरण रियाड़, सपना  चौधरी,रजनी चौधरी, मोनिका चौधरी ,तारा चौधरी, दीपिका सारण सभी के सहयोग से शानदार आयोजन। छात्राओं का उत्साह काबिलेतारीफ रहा। इस तरह के सार्थक आयोजन हमारे त्यौहारों को और अधिक खूबसूरत बनाते है। बधाई बीकानेर टीम

Author