Trending Now












बीकानेर,सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज,बीकानेर के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में दिनांक 18 से 24 नवम्बर 2024 के बीच वर्ल्ड एंटीमाइक्रोबियल अवेयरनेस वीक का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन मेडिकल स्टूडेंट्स ने स्लोगन बनाए और निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया । विभाग में इसी थीम पर रंगोली भी बनाई गई। स्लोगन में डॉ. सरिता तथा डॉ. पूजा विजेता रही तथा निबंध प्रतियोगिता में डॉ. अमल, एंड्रिया ठाकुर विजेता व डॉ विग्नेश वारन उपविजेता रहे। कार्यक्रम के दूसरे दिन क्विज कंपीटीशन का आयोजन हुआ जिसमें डॉ. तुषार एवं डॉ. विशाखा को प्रथम तथा डॉ. अंशु व डॉ. आरजू अग्रवाल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। जागरूकता सप्ताह के तीसरे दिन क्या भविष्य में एमआर एक वैश्विक चुनौती बनने वाला है विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता रखी गई जिसमें डॉ. मिशी खान व डॉ. एंड्रीया ठाकुर प्रथम एवं डॉ. तुषार दूसरे स्थान पर रहे। 21 नवम्बर को अलग अलग विभागों के प्रतिभागियों द्वारा पोस्टर प्रेजेंट किए गए। पोस्टर प्रेजेंटेशन में डॉ. प्रेरणा शर्मा तथा डॉ. वैभव कुलरिया विजेता रहे। पांचवे दिवस एंटीमाइक्रोबियल दवाइयों के अनियंत्रित उपयोग व उसको नियंत्रित करने के उपायों पर सीएमई का आयोजन किया गया। जिसमें फार्माकोलॉजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राधिका विजय, मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. उमेश चाहर व माइक्रोबायोलॉजी की प्रोफेसर डॉ. तरुणा स्वामी ने चर्चा की। अंतिम दिन 23 नवम्बर को विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता व उपविजेता को पुरस्कार तथा प्रतिभागियों को अतिरिक्त प्राचार्य अनिता पारीक द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए। जागरूकता सप्ताह के दौरान विभागाध्यक्ष डॉ. अंजली गुप्ता, डॉ. गीता, डॉ. टिन्ना तथा डॉ. तरुणा स्वामी का विशेष योगदान रहा । डॉ. एस पी व्यास, डॉ शैलेन्द्र कुमार तथा डॉ बी के बिनवरा ने जज की भूमिका निभाई।

Author