Trending Now


बीकानेर,जिले के जामसर थाना इलाके में जमीन विवाद में कब्जा करने की नीयत से झगड़ा करने आए 8 लोगों को मुक्ता प्रसाद थाना अधिकारी की तत्परता से गिरफ्तार किया गया है। जानकारी मिली हैं कि जामसर स्थित भारूख़ीरा में जमीनी विवाद में सार्वजनिक परिशांति भंग करने के प्रयास में पुलिस थाना मुक्ता प्रसाद नगर थानाधिकारी विजेंद्र शीला की तत्परता से 8 आदमियों को धरदबोचा। उक्त सभी गैर सायलान जमीनी विवाद में कब्जा करने की नियत से झगड़ा फ़साद करने की तैयारी के साथ मौक़े पर जा रहे थे। इनमें से सलमान के पास से एक बर्छी बरामद होने पर 4/25 आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया बाक़ी अन्य को शांति भंग में गिरफ़्तार किया गया है इनके क़ब्ज़े से दो वाहन भी बरामद किए गए। एसएचओ शीला ने बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपियों में भुट्टों के बास निवासी 28 वर्षीय शाकिब,करमीसर निवासी 21 वर्षीय अकीब खान,भुट्टों के बास निवासी 25वर्षीय फारूख,34 वर्षीय सलमान,कोरियों के मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय अमन लोदरा,बान्द्रबास निवासी 22 वर्षीय अमन,इन्द्रा कॉलोनी निवासी 31 वर्षीय एजाज हुसैन,भुट्टों के बास निवासी 19 वर्षीय नेक मोहम्मद है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Author