बीकानेर,महान् संत खाखी बाबा जी महाराज की बरसी के अवसर पर आयेाजित होने वाले तीन दिवसीय आध्यात्मिक महोत्सव का आगाज आज प्रातः विधि-विधान के साथ नत्थूसर गेट के बाहर राजरंगा बगेची स्थित बाबा जी की समाधि स्थल एवं नव निर्मित मन्दिर में प्रांरभ हुआ।
रंगा पंचायती ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी कमल रंगा ने बताया कि आज विद्वान् पं. अशोक ओझा के सानिध्य में बाबा जी के समाधि स्थल एवं नव निर्मित मन्दिर में गणेश पूजन, ग्रह शांति-वास्तु शान्ति पाठ के साथ-साथ विद्वान 11 पंडितों के माध्यम से दुर्गा पाठ हो रहे है।
विधि विधान से पूजन कार्यक्रम में कमल रंगा, इन्द्रजीत रंगा, डॉ. चन्द्रशेखर रंगा, भैरूरतन रंगा ‘सन्नू’ सुशील रंगा, राजेश रंगा, जीवणलाल रंगा, बिन्दुप्रसाद रंगा, दाऊलाल रंगा, डूंगरदत्त रंगा, विजय रंगा, शशी शेखर रंगा, शिवम रंगा, सोहित रंगा, पंडित युगल नारायण सहभागी रहे।
आज के इस आध्यात्मिक एवं पूजन आयोजन में स्थापत्य कला विशेषज्ञ चम्पालाल गहलोत के अलावा बाबा जी के भक्त कन्हैयालाल, प्रेम जी, राधेश्याम, प्रेम सुथार, एलओजी, सीताराम ओझा, गोविन्द पुरोहित, मन्दिर पुजारी गोविन्द सेवग, पुनीत कुमार रंगा, मनमोहन व्यास सहित सैकड़ों भक्तों ने पूजन एवं दुर्गा पाठ में भाग लेकर आध्यात्मिक साधना की।खाखी बाबा जी की बरसी पर आयोजित आध्यात्मिक महोत्सव के तहत कल दूसरे दिन 25 दिसम्बर, 2024 भजन एवं वाणी वाचन का आयोजन नव निर्मित परिसर में रखा गया है।