Trending Now












बीकानेर,राज्य के सभी महाविद्यालयो में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है ।इसी कार्यक्रम के तहत राजकीय महारानी सुदर्शन महाविद्यालय बीकानेर में भाषण प्रतियोगिता 4 सितम्बर 2023 आयोजित की गयी जिसका शीर्षक ” 2030 मे कैसा होगा मेरा राजस्थान ” रखा गया, प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में किया गया।
कक्षा स्तर पर प्रथम चरण में कुल 20 प्रतियोगियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता के द्वितीय चरण हेतु विभिन्न कक्षाओं के 10 प्रतियोगियों का चयन हुआ ।
द्वितीय चरण के बाद प्रथम स्थान पर लतिका धामी (बी.ए. द्वितीय वर्ष), द्वितीय स्थान पर शालू ओझा (बी.ए. तृतीय वर्ष)तथा पूनम परिहार (एम.ए. प्रीवियस) तृतीय स्थान पर रही।मीडिया प्रभारी डॉ उज्जवल गोस्वामी ने बताया कि प्राचार्य डॉ इंदिरा गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ मंजू मीणा, डॉ अजंता गहलोत, डॉ मोनिका खेत्रपाल व डॉ रीना साहा उपस्थित रहे । प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ रेणु दुर्गपाल एवं डॉ नूरजहां रहे, कार्यक्रम का समन्वय एवम् संयोजन डॉ हिमांशु कांडपाल, डॉ ऋचा मेहता, सुश्री आरती गुर्जर, एवम् कविता जोशी ने किया ।

Author