Trending Now












बीकानेर,भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभोम महासभा की ओर से पूजन अनुष्ठान के साधक व भारतीय संस्कृति व सनातन जागृति महाअभियान में समर्पित पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच ( राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभोम महासभा , राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन ,राष्ट्रीय संयोजक विप्र महासभा , अध्यक्ष दिव्य शिव शक्ति पीठ ) की अगुवाई में जारी पूजन अनुष्ठान लगातार जारी है वर्ष पर्यन्त के पूजन अनुष्ठान के अन्तर्गत जारी चातुर्मास पूजन अनुष्ठान के दिव्य व विशेष अनुष्ठान की पूर्णाहुति कार्तिक मास की पूर्णिमा पर विशेष पूजन यज्ञ महा आरती के साथ भव्य व विधि विधान से हुई

चातुर्मास पूजन अनुष्ठान की पूर्णाहुति पर विशेष पूजन अभिषेक यज्ञ आदि अनुष्ठान प योगेन्द्र कुमार दाधीच द्वारा हरिद्वार के स्वामी मोहन दास महाराज के सानिध्य में हुवे इस पूजन आदि अनुष्ठान में वेद शास्त्री प्रकाश शर्मा शिव शंकर सेवग शंकर लाल जोशी मोहन लाल सोनी पीयूष सोनी रजत दाधीच विकास सोनी प्रवीण दाधीच पीयूष सोनी श्रवण तंवर मनिराम तावनिया निशांत शर्मा अशोक शर्मा संपत दाधीच ममता शर्मा सरस्वती भार्गव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने पूजन में भाग लिया

कपिल सरोवर कोलायत में हुई महा आरती दिव्य व विशेष चातुर्मास पूजन अनुष्ठान की भव्य दीपो से सजी दीपमालिका के साथ महा आरती पूर्णिमा के चन्द्रमा की साक्षी में पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच ने संतों सनातन भक्तों की उपस्थिति में भव्य रूप से की महा आरती के समय राष्ट्रीय संत स्वामी  सर्जुदास दास जी महाराज सहित स्वामी अतुलानंद महाराज स्वामी संतोषानंद महाराज स्वामी महेश्वरानंद महाराज सहित पुजारी परिवार के आयुष सेवग आशु सेवग भारत सेवग नवरतन सेवग कपिल शर्मा शिवम् शर्मा सुशील भादानी राजेंद्र जोशी केसर देव पालीवाल राजेश चुरा रामकिशन आचार्य राकेश आसोपा दिनेश ओझा शंकर लाल जोशी रजत दाधीच प्रवीण दाधीच संपत दाधीच आशीष दाधीच सहित बड़ी संख्या में सनातन भक्तजन उपस्थित हुवे

देव चित्रों को भेंट किया गया

कपिल सरोवर पर सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित दिव्य व विशेष देव चित्रों को सनातन धर्मावलम्बियों को घरों में पूजन हेतु निःशुल्क रूप भेंट किए गए श्री कोलायत विधायक अंशुमान सिंह पूर्व प्रधान राजेश चुरा अनिल शर्मा रामकिशन आचार्य तहसीलदार कोलायत सीओ  कोलायत आदि को भेंट कर सभी सनातन श्रद्धालुओं को भेंट किए गए

Author