Trending Now

­

बीकानेर,स्थानीय रामदेव पार्क के पास स्थित पुष्करणा कुलदेवी मां उस्ट्रवाहिनी का हर वर्ष की भांति इस बार भी होली के पावन अवसर पर धूम-धाम से भव्य श्रृंगार ओर पूजन किया गया। नथानिया सराय बीकानेर के स्व. रामदेव रंगा परिवार की ओर से पिछले 70 वर्षों से होली के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है। इस कार्यक्रम आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और माता जी को भोग लगाकर होली की मंगल कामनाएं की। मां के परमभक्त घनश्याम दास रंगा उर्फ श्याम ने बताया कि यह अति प्राचीन है और पुष्करणा कुल देवी का मात्र मंदिर है। कुलदेवी मंदिर में इस अवसर पर अभिषेक, श्रृंगार ओर पूजन कर गुलाल से फाग उत्सव मनाया गया। पूजन में गोपाल दास रंगा, किशन लाल रंगा, हरिकिशन रंगा, घनश्याम दास रंगा, महेश कुमार रंगा, डॉ सुरेंद्र कुमार रंगा, पंडित बुलाकी दास रंगा, ललित रंगा, सुशील रंगा, नरेंद्र रंगा, शिव शंकर रंगा,मदन रंगा, भरत रंगा, गुल्लू रंगा, भैरू पुरोहित, पवन व्यास, दुर्गा शंकर व्यास, चंद्र मोहन रंगा, प्रद्युम्न रंगा , मंडल रंगा, चीकू रंगा सहित अनेक भक्तों ने आनंद लिया। अभिषेक पूजन पंडित भरत रंगा द्वारा किया गया एवं जयपुर निवासी नंदकिशोर रंगा द्वारा कुलदेवी मां के लिए पुष्प सजा करवाई गई।

Author