Trending Now




बीकानेर, कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन आफ इंडिया तथा निपोन बुडो सुगो इंटरनेशनल इंडिया के द्वारा 58 वी मार्शल आर्ट ट्रेनिंग कैंप 2022 का आयोजन 1 मई से 6 मई तक डी सी स्कूल खंडाला महाराष्ट्र में किया जा रहा है।

कूडो एसोसिएशन ऑफ बीकानेर (कैब) की सचिव सेन्सेई सोनिका सैन (ब्लैक बैल्ट,जापान) ने जानकारी देते हुए बताया कि कीफी एसोसिएशन के द्वारा आयोजित इस ट्रेनिंग कैंप में कूडो मार्शल आर्ट के नवीनतम वर्जन का प्रशिक्षण कूडो अध्यक्ष हांशी मेहुल वोरा (8वीं डिग्री ब्लैक बेल्ट) के निर्देशन में दिया जायेगा।
इस प्रशिक्षण शिविर में जापान से ग्रैंड मास्टर हैडियानी ताकाहाशी, रोयटो अजुमा (जापान चैंपियन) व शिहान हिरोयुकी कोमात्सु भारतवर्ष के 27 राज्यो के कूडो मार्शल आर्टिस्टों को प्रशिक्षण देंगे।
सेन्सेई सोनिका सैन ने बताया कि बीकानेर से टेक्निकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन, सेम्पाई देवेंद्र सिंह, प्रियंका सिंह, योगेश्वर बारासा, प्रेरणा सिंह इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे।

Author