Trending Now




बीकानेर, मधुमेह, थॉयराईड, मोटापा जैसी बीमारियों का सही समय पर उपचार मरीज को भीषण बीमारियों से बचा सकता है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओ.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसी बीमारियों के ईलाज के विशेषज्ञ एंडोक्राइनोलॉजिस्ट होते हैं और इस बीमारियों से पीड़ित मरीजों को उचित परामर्श के लिए ये सेवाऐं कोठारी अस्पताल में 22 व 23 मई को पी.जी.आई. लखनउ से प्रशिक्षित डॉ. शिवा मदान द्वारा दी जायेगी। आगे बताया कि अन्य बीमारियां जैसे मधुमेह (डायबिटिज), थॉयराईड, घेंघा, मोटापा, बार-बार गुर्दे की पथरी होना, हड्डी की कमजोरी, रिकेट्स, निःसंतानता, नपुसंकता, महावारी सम्बन्धित समस्याऐं, जन्म पर लिंग निर्धारित ना होना, पिट्यूटरी ग्रन्थी के रोग, ऐडरीनल ग्रन्थी सम्बन्धी रोग, कम उम्र में उच्च रक्तचाप की समस्या, लिपिड, कोलेस्ट्रोल का बढ़ना, शुगर का बार-बार घटना, बच्चों में यौवन विकार, पुरुषों में स्तन विकास आदि के उपचार की सुविधा उपलब्ध रहेगी तथा कोठारी अस्पताल जल्द ही एंडोक्राइनोलॉजिस्ट की नियमित सेवाऐं शुरू करने के लिए प्रयासरत है।

Author