Trending Now




बीकानेर,आज राष्ट्रीय गाय आंदोलन ने शिवबाड़ी मठ बीकानेर के अधिष्ठाता संवित विमर्शानंद गिरि जी महाराज के द्वारा “”एक दीपक गौ माता के नाम”” अभियान का आरंभ किया गया।

इस अवसर पर संगठन के सूरजमालसिंह नीमराना ने कहा कि सभी सनातनी बंधुओं से विनम्र निवेदन वर्तमान समय में लंपी बीमारी से ग्रस्त होकर, हमारी पूज्य गौ माता दिवंगत हो गई, उनका देवलोक गमन हो गया।
उन सभी गौ माताओं के लिए आप दीपावली से लेकर गोपाष्टमी तक कृपया एक दीपक रोज अवश्य जलाएं, गौ माता के लिए दीप दान करें,
दीपदान कार्यक्रम के प्रारंभ के अवसर पर ग्लोबल हिंदू फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार सियाग ने कहा कि गोपाष्टमी 01 नवंबर 2022 को गौ माता के देवलोक गमन पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए अपनी श्रद्धा अनुसार 11 दीपक 21 दीपक 51 दीपक 108 दीपक जलाकर दीपको का दीपदान आवश्यक रूप से कर गौमाता को श्रद्धांजलि,श्रद्धा सुमन अर्पित करें।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक मनोज कुमार सेवग ने बताया कि इस महती अभियान में सभी गौ भक्त,गौशाला संचालक,गौ सेवक,गौ सेवी संस्थाएं,सामाजिक संगठनो के कार्यकर्ता सहयोग आवश्यक रूप से करें।
आज के इस पुनीत कार्यक्रम के प्रारंभ पर पार्षद अनूप गहलोत, श्री सूरजप्रकाश राव,श्री हरी किशन जी व्यास, श्री बसंत जी शर्मा, श्री किशोर जी बांठिया, श्री विजय सिंह जी चारण, श्री अश्वनी वारेनिया जी, ग्लोबल हिंदू फेडरेशन के प्रदेशमहामंत्री एडवोकेट जलज सिंह जनवार, कैलाश सोलंकी, रघुनाथसिंह शेखावत, शीशपालगिरी गोस्वामी, प्रेमसिंह राठौड़, उमाशंकर सोलंकी, चांदवीरसिंह, बैरीसालसिंह,आदि ने भाग लिया

Author