बीकानेर,शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार 15 मई से संस्थान द्वारा स्पेशल नीट टैस्ट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 6 टैस्ट र्क्वाटर मेजर, 10 टैस्ट स्पेशल टैस्ट एटीएस के अंतर्गत प्रत्येक बुधवार को , 2 सेमीमेजर और 5 फुल कोर्स मेजर के टैस्ट लिए जाएंगे। इस टैस्ट सीरीज के माध्यम से विद्यार्थियों का संपूर्ण कोर्स रिवीजन 7 बार हो जाएगा। जिससे आगामी नीट की परीक्षा में बच्चों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। विदित रहे कि सिंथेसिस की टैस्ट सीरिज से विगत् वर्ष वंशिका राजपुरोहित व भव्या जाखड़ा ने उच्च रैंक हासिल की। इस जबरदस्त मेजर टैस्ट सीरीज के कारण देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष बच्चें अच्छी रैंक से चयनित हो रहेें हैं। संस्थान द्वारा अपने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस साल नीट में 118 विधार्थियों का चयन सरकारी मेडिकल कॉलेज की सीट्स के लिए हो गया है। जिनमें विरल सियाग को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली, शिवम वर्मा को वीएमएमसी नई दिल्ली, अरूण बिश्नोई को एएफएमसी पुणे और पोकरण के अरूण विजय पालीवाल को एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर एलोट हुआ। इसी प्रकार इंस्टीट्यूट के 25 विधार्थियों को एसपीएमसी और 15 को जोधपुर के मेडिकल कॉलेज एलोट हुए तथा 40 विधार्थियों ने आल इंडिया काऊन्सलिंग से राजस्थान के बाहर टोप मेडिकल कॉलेज जोइन किये हैं।