Trending Now







श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,पेंशनर समाज के मंत्री सत्यनारायण योगी जो सदेव पेंशनर्स ने हितों के संघर्ष शील रहते हैं। अध्यक्ष करणीसिंह बाना मंत्री सत्यनारायण योगी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पेंशनर समाज भवन उपखंड मुख्यालय श्रीडूंगरगढ़ मे पेंशनर्स के स्वागत सम्मान कार्यक्रम रखा गया है।जो भी पेंशनर्स 75 वर्ष के हो गये।उनका सम्मान किया जायेगा।इस अवसर पर सभी पेंशनर्स को उपस्थित होने का निवेदन किया गया है। जिसमें सभी पेंशनर्स को दिनांक 17 दिसम्बर को प्रात 11 बजे नानूराम चांडक स्कूल के पीछे पेंशनर समाज भवन सरदारशहर रोड़ मे उपस्थित होना है।इस दिवस पर पेंशनर्स के हितों के लिए विशेष चर्चा की जायेगी। पेंशनर साथी अपने अन्य साथियों को भी सूचित कर उपस्थित रहने का निवेदन करे।

Author