Trending Now

बीकानेर,विश्वकर्मा गेट के बाहर राम मंदिर परिसर में रविवार को भगवान राम का जन्मोत्सव अभिषेक, विशेष श्रृंगार व आरती के साथ मनाया जाएगा। भगवान श्री राम जन्मोत्सव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मार्कण्डेय नगर की अम्बेडकर शाखा के स्वयं सेवकों की सहभागिता रहेगी।
मंदिर के संस्थापक पवन पुरोहित ने बताया कि जयपुर से चार कलाकारों का दल बीकानेर पहुंचा है जो मंदिर की भगवान श्री राम, सीता, व लक्ष्मण की आदमकद सौम्य व प्रभावी प्रतिमाओं का विशेष श्रृंगार तथा मंदिर में सजावट करेगा। दुर्गाष्टमी पर शनिवार को कन्या पूजन कर उन्हें फल, श्रृंगार सामग्री व उपहार प्रदान किए गए। रविवार को दोपहर बारह बजे अभिजीत मुर्हूत, रवि पुष्य योग में पंचामृत से अभिषेक, उसके बाद आरती, भोग तथा प्रभावी श्रृंगार का आयोजन होगा। मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी व फूलों से सजावट की गई है। स्वयंसेवक संघ के सदस्य मंदिर में राम की स्तुति व वंदना करेंगे।
माहेश्वरी भवन ट्रस्ट की ओर से संचालित
निःशुल्क होम्योपैथिक सेंटर का शुभारंभ आज
बीकानेर, 5 अप्रैल। माहेश्वरी भवन ट्रस्ट की ओर से संचालित निःशुल्क होम्योपैथिक सेंटर का शुभारंभ राम नवमी रविवार को अपरान्ह साढ़े तीन बजे धर्मनगर द्वार (ईदगाह बारी के अंदर) पूजा के बाद होगा।
माहेश्वरी भवन ट्रस्ट के उप व्यवस्थापक राम किशन राठी ने बताया कि दोपहर साढे तीन बजे पूजा व शाम चार बजे शुभ मुर्हूत में सेंटर का शुभारंभ वर्च्युअल माध्यम से ट्रस्ट के सचिव कोलकाता प्रवासी बीकानेर निवासी नरेन्द्र कुमार बागड़ी करेंगे। उन्होंने बताया कि माहेश्वरी भवन ट्रस्ट की ओर से गीता रामायण पाठशाला में सेराजेम ’’ मशीन से स्पाइनल एक्सरसाइज एवं थेरैपी, कंप्यूटर शिक्षण, महिला सिलाई केंद्र का संचालन किया जा रहा है। केंद्र में कंप्यूटर के माध्यम से आर.के.सी.एल. कोर्स भी करवाए जाते है। माहेश्वरी भवन ट्रस्ट के ट्रस्टी श्रीकिशन राठी के सानिध्य में रविवार को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई तथा अधिकाधिक लोगों को निःशुल्क होम्योपैथिक सेंटर की जानकारी देने का निर्णय किया गया।
जैनाचार्य, गच्छाधिपति आचार्य धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी
आज खारा में
बीकानेर, 5 अप्रैल। जैन श्वेताम्बर तपागच्छ के जैनाचार्य, श्रुत भास्कर, गच्छाधिपति आचार्यश्री धर्म धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी महाराज अपने सहवृति मुनियों के साथ रविवार को बीछवाल पहुंचेंगे। उनका नगर प्रवेश 8 अप्रैल को बीकानेर में होगा।
लूणकरणसर से पैदल विहार करते हुए बीकानेर की ओर आने वाले रास्ते में बीकानेर जैन श्वेताम्बर तपागच्छ, कोचर फ्रेंड्स क्लब के सदस्य व अनेक श्रावक-श्राविकाएं मार्ग में उनका स्वागत वंदन करने के लिए पहुंच रहे है। धीरेरा में भगवान महावीर स्वामी के मंदिर के ट्रस्टी व सदस्यों ने आचार्यश्री से बैदों के भगवान महावीर स्वामी के प्राचीन मंदिर में जन्म कल्याणक दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की निश्रा प्रदान करने की विनती की।
फ्रेण्डस क्लब के जितेन्द्र कोचर ने बताया कि जैनाचार्यश्री रविवार को सुबह साढ़े दस बजे वी.के. वूलन मिलन में प्रवचन करेंगे। शाम को रस रसना फैक्ट्री में प्रवास करेंगे। वे सोमवार 7 अप्रैल को सुबह बीकानेर सार्दुल गंज व शाम को वल्लभ चौक के पास गौड़ी पार्श्वनाथ पहुंचेंगे।

Author