









बीकानेर,पुष्करणा हेल्पिंग हैंड्स की ओर से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे पुष्करणा ब्राह्मण समाज के युवाओं के लिए कोचिंग क्लासेज शुरू की जाएंगी। इससे पूर्व एक दिवसीय फाउंडेशन कम टारगेट सेमिनार का आयोजन 16 नवंबर को प्रातः सवा ग्यारह बजे बेसिक पीजी कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। पुष्करणा हेल्पिंग हैंड्स संयोजक सुभाष जोशी ने बताया कि कोचिंग व्यवस्था के प्रभारी सुरेश व्यास तथा सह प्रभारी रमेश व्यास एवं भरत व्यास होंगे। नियमित कक्षाएं बेसिक पीजी महाविद्यालय में ही सायंकाल में आयोजित की जाएंगी। इससे पूर्व एक दिवसीय सेमिनार में डॉ. गौरव बिस्सा द्वारा मोटिवेशनल व्याख्यान दिया जाएगा। वहीं कोचिंग में शिक्षण कार्य करवाने वाले शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के बीच संवाद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सेमिनार के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गई है। इच्छुक युवा 14 नवम्बर तक https://forms.gle/yv4je363ALghA7Qe6 के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकेंगें। इसके साथ ही क़्यूआर कोड के माध्यम से भी पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि 11 अक्टूबर को आयोजित पुष्करणा लोकसेवक समागम के दौरान पुष्करणा ब्राह्मण समाज के युवाओं के लिए कोचिंग क्लासेज शुरू करने की घोषणा की गई थी। जिसके तहत एक दिवसीय सेमिनार के माध्यम से इसकी शुरुआत की जा रही है।
