Trending Now












बीकानेर, मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को जिले के 1 हजार 580 मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजित हुए। शिविरों के दौरान मतदान केंद्रों पर बीएलओ मौजूद रहे और विभिन्न प्रपत्र प्राप्त किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने सैनिक विश्राम गृह, नगर निगम, गिरधर दास मूंधड़ा बाल भारती माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नत्थूसर गेट स्थित मतदान केंद्रों पर आयोजित शिविरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ द्वारा प्राप्त प्रपत्र 6, 7, 8 और 8 क की जानकारी ली तथा विभिन्न केंद्रों पर लक्ष्य की तुलना में कम आवेदन प्राप्त होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्यक्रम क्रियान्वयन में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा यदि विशेष शिविर के दौरान मतदान केंद्रों पर निर्धारित संख्या में आवेदन प्राप्त नहीं किए जाते हैं, तो संबंधित बीएलओ इसके प्रति जिम्मेदार होगा। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की तथा कहा कि अगले रविवार आयोजित होने वाले विशेष शिविर से पूर्व सभी लक्षित व्यक्तियों से संपर्क किया जाए तथा उनके प्रपत्र भरवाए जाएं। उन्होंने वोटर हेल्प लाइन एप्प के माध्यम से ऑनलाइन किए गए आवेदनों की जानकारी ली। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) तथा बीकानेर पश्चिम के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी अरुण प्रकाश शर्मा तथा उपखंड अधिकारी एवं बीकानेर पूर्व के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई मौजूद रहे।
*एक बीएलओ के निलंबन की अनुशंसा, दूसरे के विरुद्ध नोटिस जारी*
विशेष शिविर के औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर एक बीएलओ के निलंबन की अनुशंसा की गई है। वहीं कम प्रगति के कारण दूसरे बीएलओ के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई द्वारा रविवार शाम 4:15 बजे मतदान केंद्र 191 के औचक निरीक्षण के दौरान बीएलओ रामकिशन अनुपस्थित पाए गए, जिससे पुनरीक्षण कार्यक्रम का कार्य गंभीर प्रभावित हुआ। इस पर बिश्नोई ने जिला निर्वाचन अधिकारी से बीएलओ को निलंबित करने की अभिशंसा की है। इसी प्रकार जिला निर्वाचन अधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र संख्या 51 पर नियुक्त बीएलओ मनीष राजवंशी द्वारा मतदाता जोड़ने की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजवंशी के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
*अधिकारियों ने किया शिविरों का निरीक्षण*
उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलदेव राम धोजक ने उदासर, पेमासर, बंबलू, नौरंगदेसर और गुसाईसर में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। जिन मतदान केंद्रों पर कम प्रगति पाई गई, उन केंद्रों के बीएलओ के विरुद्ध कार्यवाही के लिए संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी अरुण प्रकाश शर्मा ने भी 2 दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए शिविरों की प्रगति जानी।

Author