Trending Now












बीकानेर में आखाबीज व आखातीज का त्योहार नजदीक आ रहा है। ऐसे में बीकानेर के शहरवासियों द्वारा पतंग उड़ाकर यह त्योहार मनाया जाता है। इसी त्योहार में कुछ लोग तेज धार वाले मांझे व चाइनीज मांझे का उपयोग करते है जिससे पक्षियों एवम सड़को पर चल रहे राहगीर हादसों का शिकार होते है।

हर वर्ष पीबीएम अस्पताल में पतंग के मांझे से कटने के अनेक केस आते है। इन्ही हादसों को कम करने के लिए साले की होली निवासी सामाजिक कार्यकर्ता एम.डी. किराडू व उसकी टीम ने जागरूकता अभियान शुरू करने का ऐलान किया है।

बातचीत के दौरान किराडू ने बताया कि हर वर्ष अनेक हादसे इन तेज धार वाले मांझे के कारण होता है। ऐसे में वे और उनकी टीम शहर की प्रत्येक गली मोहल्लों में जाकर लोगो को कम धार वाले मांझे का उपयोग करने व सड़को पर गिरे माँझो को नष्ट करने के लिए जागरूक करेंगे व टेम्पलेट्स व वीडियो के द्वारा लोगो को अधिक से अधिक जागरूक करने का कार्य करेंगे..

किराडू ने बताया कि यदि किसी युवा साथी को इस जागरूक अभियान में जुड़ना हो तो ज्यादा से ज्यादा इस संख्या में जुड़े एवम इन हादसों को रोकने का कार्य करे।

Author