बीकानेर,मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान आयोजित किया जाएगा। इसके मध्यनजर जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के पर्यवेक्षक के लिए विभिन्न अधिकारियों को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र वार प्रभारी नियुक्त किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दुलीचंद मीणा ने बताया कि खाजूवाला विधानसभा के लिए अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन बिंदु खत्री, बीकानेर पश्चिम के लिए राजू वास की कुल सचिव देवयानी, बीकानेर पूर्व के लिए डीआईजी स्टांप मनीषा लेघा, कोलायत के लिए उपनिवेशन विभाग की उपयुक्त शारदा चौधरी, लूणकरणसर के लिए जिला रसद अधिकारी वीरेंद्र चौधरी, श्रीडूंगरगढ़ के लिए भू प्रबंधन अधिकारी सबीना बिश्नोई तथा नोखा के लिए सहायक कलेक्टर सुमन शर्मा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि सभी प्रभारी अधिकारी अपने प्रभार वाले क्षेत्र में संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी से समन्वय करते हुए कम प्रगति वाले बूथ लेवल अधिकारियों की सूची प्राप्त करेंगे। जिन मतदान केंद्रों पर इपी रेशो तथा जेंडर रेशो कम पाया जाता है, उन क्षेत्रों का भ्रमण करके लक्ष्य के अनुसार फॉर्म 6 प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्धारित प्रारूप में जानकारी उपलब्ध करवानी होगी।