बीकानेर, एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय में विश्व हृदय दिवस पर बुधवार को जिला एनसीडी इकाई एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में शिविर आयोजित किया गया।
अधीक्षक एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि शिविर प्रभारी डॉ. संजय खत्री के निर्देशन में विषय विशेषज्ञ डॉ. सी. एल. सोनी एवं अन्य चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की हृदय संबधी बीमारियों के लिए स्क्रीनिंग की गई एवं आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाते हुए लोगों को इस रोग के लक्षणों एवं बचाव के उपायों के बारे में बताया गया।
शिविर में 136 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। शिविर में 17 रोगियों की ईसीजी, 82 की उच्च रक्तचाप जाँच की व 15 की लिपिड प्रोफाईल की गई। जिसमें उच्च रक्त चाप के 2 व मधुमेह का एक नया रोगी मिला, जिन्हें सलाह व उपचार मौके पर ही दिया गया। चिकित्सालय के सभी डॉक्टर, नर्सिंग कर्मी व अन्य सभी स्टॉफ की भी उच्च रक्त चाप स्क्रीनिंग की गई।
शिविर में एनसीडी के जिला कोर्डिनेटर इन्द्रजीत ढाका, फाईनेन्स कन्सलटेंट पुनीत रंगा, एनसीडी काउन्सलर उमेश पुरोहित, देवेश, साहिल ने सेवाऐं दी ।
——-