Trending Now












बीकानेर, मतदाता सूचियों के आगामी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान और मतदाता पहचान पत्रों को आधार कार्ड से लिंक करने के प्रति जागरुकता के उद्देश्य से सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय, बीकानेर बुधवार को कार्यशाला आयोजित की गई। स्वीप के सह समन्वयक गोपाल जोशी ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत सभी मतदाताओं की सहभागिता आवश्यक है ताकि वे चुनाव आयोग की पारदर्शी व्यवस्था के अंतर्गत अपने मतदान का प्रयोग निष्पक्ष तरीके से कर सकें।

स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ. वाई बी माथुर और डॉ. एस.एल राठी ने अभियान के बारे में बताया और लिंकेज करने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। उन्होंने लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। स्वीप सदस्य स. प्रशासनिक अधिकारी सुधीर कुमार मिश्रा ने कहा कि मतदान प्रक्रिया से जुड़ी प्रत्येक अद्यतन जानकारी से युवाओं को जागरुक रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा स्वयं जागरुक रहें और दूसरों से भी इसके प्रति समझाइश करें ,उन्होंने स्वीप की अवधारणा एवं इसकी आवश्यकता के बारे में बताया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कॉलेज के प्राचार्य रितेश व्यास ने स्वीप सदस्यों का स्वागत किया। इस अवसर पर कॉलेज के डॉ श्यामा पुरोहित, सुषमा व्यास, बिशना राम गोदारा, अजय शर्मा, पवन खत्री, अमरनाथ व्यास ,सहित स्वीप प्रकोष्ठ के विभिन्न सदस्य, कॉलेज के छात्र छात्राएं तथा अध्यापक गण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वीप सदस्य सुधीर कुमार मिश्रा ने किया।

Author