बीकानेर,जिलेभर में रविवार को ए श्रेणी की नाकाबंदी की गई। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम दूसरे जिले के नंबर की सिविल कार को लेकर नाकाबंदी व्यवस्था का जायजा लेने निकलीं। गंगाशहर थाना इलाके के भीनासर चुंगी चौकी पर एसपी की कार फरटि से निकल गई। उसे न ही रोका गया और न ही चेक किया गया। कार नाकाबंदी तोड़ते हुए निकल गई। वहां तैनात पुलिस कर्मचारियों ने कार का पीछा भी नहीं किया। नाकाबंदी से कुछ ही दूरी आगे जाकर एसपी ने कार वापस घुमवाई और नाके पर पहुंची। कार से एसपी नीचे उतरीं, तो पुलिस कर्मचारियों के होश उड़ गए। काबिले गौर है कि रविवार को ही जिलेभर में ए श्रेणी की नाकाबंदी कराई गई थी। नाकाबंदी में सभी थानों के एसएचओ की ड्यूटी लगाई गई। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम करीब साढ़े आठ बजे दूसरे जिले के नंबरों की सिविल कार में अपने सुरक्षा गार्ड के साथ निकलीं। नोखा रोड पर भीनासर चुंगी चौकी पर लगी नाकाबंदी पर एसपी की सिविल कार गई, तब वहां तैनात गंगाशहर एसएचओ कुर्सी पर बैठे थे। बाकी पुलिस कर्मचारियों ने भी कार की तलाशी लेना तो दूर, रुकवाया तक नहीं। एसपी की कार नाकाबंदी तोड़कर निकल गई। पुलिस कर्मचारियों ने पीछा करने तक की जहमत नहीं उठाई।
एसपी गौतम कार से नीचे उतरीं, तो वहां तैनात एसएचओ व पुलिसकर्मी हक्के- बक्के रह गए। एसपी ने वहां मौजूद पुलिस कर्मचारियों को लताड़ लगाई। एसएचओ गंगाशहर को सख्त हिदायत देते हाए नोटिस दिया। एसपी ने पूगल फांटा,बीछवाल व हल्दीराम प्याऊ पर लगाई गई नाकाबंदी का भी औचक निरीक्षण किया।