Trending Now




बीकानेर,जिला पुलिस की नयी अधीक्षक तेजस्वनी गौतम गुरूवार की शाम पुलिस काफिले के साथ शहर के पैदल मार्च पर निकली। जिला पुलिस मुख्यालय से शुरू हुए पैदल मार्च में नये एएसपी सिटी हरिशंकर यादव,सीओ सिटी दीपचंद,सीओ सदर शालिनी बजाज समेत शहरी थानों के तमाम थानाप्रभारी भी शामिल रहे। पैदल मार्च एसपी तेजस्वनी गौतम खुद आगे चल रही थी और पुलिस का पैदल मार्च शार्दुल सर्किल के पास पहुंचा तो मौके पर एक शराब ठेके में पियक्कड़ों का जबरदस्त जमावड़ा और सरेआम शराबखोरी का आलम देख कर एसपी भी दंग रह गई। एसपी का मिजाज भांप कर पैदल मार्च में शामिल पुलिस अधिकारियों ने कार्यवाही कर पियक्कड़ो की धरपकड़ शुरू कर दी। इस मौके पर एसपी ने तल्ख लहजे में कहा कि शराब ठेकों में यूं सरेआम शराबखोरी और पियक्कड़ों का जमावड़ा किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। एसपी की अगुवाई में निकला पैदल मार्च केईएम रोड़ और स्टेशन रोड़ होते हुए कोटगेट थाने पहुंचा। एसपी और एएसपी ने थाने का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था कायम रखने के साथ आमजन में विश्वास और अपराधियों में खौफ के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पैदल मार्च में आरएएसी और रेपिड एक्शन फोर्स के जवान भी शामिल रहे। जानकारी में रहे कि नयी एसपी तेजस्वनी गौतम ने बुधवार को यहां पद संभालने के साथ ही जिला पुलिस के तमाम अधिकारियों को चेता दिया था कि कानून व्यवस्था बंदोबश्त के मामले में कोताही किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी।

Author