Trending Now












बीकानेर,विधानसभा चुनाव में मतदान की उलटी गिनती शुरू हो गई है। मतदान शुरू होने में आखिरी 72 घंटे बचे होने से पुलिस-प्रशासन अब हाई अलर्ट मोड में आ गया है। हर घटना पर बारीकी से नजर रही है। कानून-व्यवस्था में किसी तरह की कोताही न हो इसके लिए एसपी तेजस्विनी गौतम खुद अधिकारियों के साथ सड़क पर उतर आई हैं।

मंगलवार को भी एसपी गौतम अधिकारियों के साथ बीकानेर पश्चिम विधानसभा के परकोटा इलाका में पैदल मार्च पर निकली। उनके साथ आरपीएस चैनसिंह महेचा, सीओ सिटी हिमांशु शर्मा, आरपीएस अंजुम कयाल सहित कोटगेट, नयाशहर, कोतवाली थानों के अधिकारी एवं हथियारबंद सीएपीएफ के जवान उनके काफिले में शामिल रहे।
नयाशहर थाने से रवाना हुआ पुलिस का यह पैदल मार्च गोकुल सर्किल, नत्थूसरगेट, मोहता चौक होता हुआ परकोटे के भीतरी शहर में घूमा।

एसपी गौतम का कहना है कि पुलिस के इस पैदल मार्च का मकसद आम लोगो को विश्वास दिलाना है कि वे निर्भय होकर मतदान करें।

Author