
बीकानेर,स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में बीकानेर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है । चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की है । आने जाने वाले हर वाहनों को चेक किया जा रहा है। एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्ववस्था कड़ी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि चुंकि बीकानेर जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हैं और ऐसे में पूरी नजर रखी जा रही है। हमने बीएसएफ के साथ बैठक की और लोगों से भी आग्रह कर रहे हैं कि उनके मोहल्ले बस्ती में कोई भी अनजान व्यक्ति ना रहे उसका पुलिस वेरिफिकेशन करवाएं। कोई संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या वस्तु होने पर भी तुरंत पुलिस को सूचना दे।