
बीकानेर,पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने 24 घंटे बाद ही कई थानाधिकारियों के थानों में फिर फेरबदल किया है। देर रात निकाले आदेश में महेन्द्रदत्त शर्मा को नाल, नरेश निर्वाण को बीछवाल, इंद्र कुमार को श्रीडूंगरगढ़, गणेश कुमार को लूनकरणसर, लक्ष्मण सिंह को यातायात, परमेश्वर सुतार को कोतवाली, उदयपाल को गंगाशहर, राजीव रॉयल को महाजन, पवन शर्मा को सैरुणा लगाया, SP तेजस्विनी गौतम ने दी जानकारी