Trending Now












बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के विद्या मंडप सभागार में अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह जिला पुलिस अधीक्षक  कावेन्द्र सिंह सागर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। समापन समारोह की अध्यक्षता कुलपति डॉ अरुण कुमार ने की। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ देवा राम सैनी, वित्त नियंत्रक राजेन्द्र कुमार खत्री समेत सभी डीन, डायरेक्टर्स, खिलाड़ी व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने कहा कि विद्यार्थीगण नशे से दूर रहें और ट्रैफिक नियमों की पालना करें। विद्यार्थीगण पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।उन्होंने कहा कि जब वे स्कूल व कॉलेज में थे तो खेलों में खूब हिस्सा लिया करते थे। पढ़ाई के साथ खेलकूद में हिस्सा लेने से विद्यार्थी का शारीरिक व मानसिक विकास होता है।

कुलपति डॉ अरुण कुमार ने चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर छात्र कल्याण व स्पोर्ट्स बोर्ड के पदाधिकारियों को बधाई दी। साथ ही कृषि विश्वविद्यालयों से संबद्ध सातों कॉलेज में खेल सुविधाओं का और विकास करने के निर्देश निदेशक छात्र कल्याण को दिए। कुलसचिव डॉ देवा राम सैनी ने कहा कि चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने खेल भावना के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

ये रहे विजेता

निदेशक छात्र कल्याण डॉ निर्मल सिंह दहिया ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि कृषि विश्वविद्यालय के सात संबद्ध कॉलेजों के करीब 300 खिलाड़ियों ने इन खेलों में हिस्सा लिया। खेल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में बास्केटबॉल, बैडमिंटन,टेबल टेनिस व वॉलीबॉल में कृषि कॉलेज बीकानेर, कबड्डी व एथलेटिक्स में कृषि कॉलेज श्रीगंगानगर और शतरंज में मंडावा कॉलेज झुंझुनूं चैंपियन रहा। महिला वर्ग में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन और टेबल टेनिस में कृषि महाविद्यालय बीकानेर, शतरंज में श्रीगंगानगर व एथलेटिक्स में मंडावा कॉलेज झुंझुनूं चैंपियन बना। धन्यवाद ज्ञापन डॉ वी.एस.आचार्य ने किया। मंच संचालन श्रीमती मंजू राठौड़ व डॉ सुशील कुमार ने किया। कार्यक्रम में कृषि विश्वविद्यालय के डीन, डायरेक्टर्स व स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Author