









बीकानेर, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार एवं पीबीएम अधीक्षक डॉ. बीसी घीया ने बुधवार को ट्रोमा सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ट्रोमा सेंटर के कुछ सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए। हेल्प डेस्क के कार्मिक भी प्रॉपर ड्रेस कोड मे नहीं थे। इस पर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र वर्मा ने सीएमओ डॉ. एलके कपिल को निर्देश दिए कि ट्रोमा सेंटर के बंद सीसीटीवी कैमरे तुरंत चालू करवाये जाएं। समस्त चिकित्सक, नर्सिंग ऑफिसर्स, लैब टेक्नीशियन तथा अन्य समस्त स्टाफ को ड्यूटी टाइम के दौरान प्रोपर ड्रेस कोड में रहने और आईडी कार्ड लगाए रखने के सख्त दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ट्रोमा सेंटर के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करके चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया। अधीक्षक डॉक्टर बीसी घीया ने ट्रोमा सेंटर के महत्वपूर्ण
स्थानों पर हेल्पलाइन नंबर डिस्प्ले करने के निर्देश दिए।
