Trending Now




बीकानेर,सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज देशभर के बेस्ट कॉलेजों में शुमार है। केन्द्रीय नियामक प्राधिकरण मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से देशभर के मेडिकल कॉलेजों का अध्ययन व सुविधाओं के लिहाज से सर्वे कराया। सर्वे में देशभर के 100 मेडिकल कॉलेजों बेस्ट पाए गए, जिसमें बीकानेर का सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज भी शामिल हैं। बीकानेर परफोर्मेन्स के आधार पर 26वीं रैंक पर काबिज हैं।

इन बिन्दुओं पर जांच गुणवत्ता
– छात्रों की गुणवत्ता
– अनुसंधान आउट-पुट
– उद्योग इंटरफेस
– रेफरी प्रकाशन
– अकादमिक उत्पादकता

प्रदेश में नंबर वन, जयपुर-जोधपुर को पछाड़ा
देशभर के 100 मेडिकल कॉलेजों की रैंकिंग में बीकानेर का एसपी मेडिकल कॉलेज 26वें स्थान पर है। सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर 36वें, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज, जोधपुर 46वें, आरयूएचएस कॉलेज ऑफ मेडिकल सांइसेज, जयपुर 72वें, डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, जोधपुर 75वें , जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अजमेर 87वें एवं आरएनटी मेडिकल कॉलेज नें 91 वीं रैंकिंग हासिल की हैं।

एसपीएमसी एक नजर में
कॉलेज से संबद्ध पीबीएम अस्पताल में मेडिसिन, गायनिक, ऑर्थोपेडिक, ईएनटी, सर्जरी, स्किन, कार्डियोलॉजी, यूरोलॉजी, कैंसर, टीबी, पीडियाट्रिक, गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गायनिक, मानसिक सहित अनेक यूनिट है।

फैक्ट फाइल
2000 स्वीकृत बिस्तर पीबीएम में
2200 से अधिक बिस्तर लगे है पीबीएम में
7-8 हजार ओपीडी
500-550 मरीज होते हैं रोजाना भर्ती
3 बैच है रेजिडेंट्स के
150 रेजिडेंट्स चिकित्सक है हर बैच में

हमारा एसपी मेडिकल कॉलेज देशभर के बेस्ट मेडिकल कॉलेजों में शुमार है। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से कराए गए सर्वे में बीकानेर को 26वीं रैंक मिली है जो बड़ी उपलब्धि है। प्रदेश के जयपुर व जोधपुर मेडिकल कॉलेज बीकानेर से पिछड़े हुए हैं। डॉ. मुकेशचन्द्र आर्य, प्राचार्य एसपी मेडिकल कॉलेज

एसपी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई से लेकर छात्रों को आवास व फैकल्टी की बेहर सुविधा मुहैया कराई जा रही है। नतीजन देश की प्रतिष्ठित मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के सर्वे में बीकानेर को बेस्ट कॉलेज का दर्जा दिया गया है।
डॉ, एलए गौरी, अतिरिक्त प्राचार्य एसपी मेडिकल कॉलेज

Author