Trending Now




बीकानेर,त्यौहारी मौके पर मिलावटखोरी जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि बीकानेर शहर में सिर्फ घी,दूध और मावे में ही बल्कि खाद्य तेलों में जमकर मिलावटखोरी चल रही है। बाजारों में मूंगफली रिफाइंड तेल के लेबल लगाकर बाजार में सोयाबीन का तेल ग्राहकों को बेचा जा रहा है। ये तेल बाजारों में शुद्ध मूंगफली के तेल से 5 सौ से 7 सौ रुपए कम दाम में बेचा जा रहा हैं। फड़ बाजार और बड़ा बाजार में किराणे की दुकानों पर ऐसे माल की सप्लाई आ चुकी हैं। मूंगफली तेल के विभिन्न ब्रांड की कीमत 25 सौ 3 हजार रुपए तक हैं, नकली तेल 2 हजार व 22 सौ रुपए तक प्रति टिन बिक रहे हैं। जानकारी के अनुसार नकली मूंगफली का तेल बाजार में करोड़ों रुपए का आया हुआ है। फड़ बाजार में करीब 15 से 20 दुकानों पर इस तरह का माल पड़ा है। वहीं गली- मोहल्लों की दुकानें भी इससे अछूती नहीं है। किराना कारोबार जगत के कारोबारियों ने बताया कि माल पकड़े जाने पर कठोर कारावास की सजा के अभाव में ऐसे व्यापारियों के हौंसले बुलंद है। मूंगफली तेल के पैरामीटर अलग से होने से सैंपल सब स्टैंडर्ड आता है, सब स्टैंडर्ड जैसे नियमों में महज जुर्माना जैसी सजा का प्रावधान है। करोड़ों रुपए बाजारों से कमा, लाखों का जुर्माने भर बड़ी आसानी से ठग व्यापारी बच जाते हैं। ऐसे में कंपनी के रिफाइंड मूंगफली तेल की पैकेजिंग जैसे- कार्टून का कलर, उत्पादन तारीख, बैच नंबर, एमआरपी ,वजन, यह सभी कंप्यूटराइज द्वारा कार्टून पर व अंदर टीन पर अंकित होते हैं। इनकी देख परख के बाद ही तेल खरीदे।

Author