Trending Now












बीकानेर.सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि 7, 8 और 9 सितम्बर को आयोजित अखिल भारतीय कृषि अनुसंधान की सीबीटी परीक्षा की घोषित रैंक में सिंथेसिस की सौम्या चावला ने ऑल इंडिया 63वीं रैंक प्राप्त की है। सौम्या के पिता हरीश कुमार कारोबारी और माता रमा सरकारी शिक्षिका है। संस्थान की झिलमिल बैद ने 95वीं, ललिता सिद्ध 337, हिसार के चित्रांग बिश्नोई 351, ईशा श्रीमाली 360, विजयनगर के नितिन चावला 412, बासी बरसिंहसर की सीता गोदारा 450, मनीष बिश्नोई 649, भास्कर जानू ओबीसी श्रेणी में 288, प्रदीप सिंह

ओबीसी श्रेणी में 412, पूनमचंद भादू 566, आंचल ढिल्लो ऑल इंडिया 744, अमूल्या चौधरी ने ऑल इंडिया 872 रैंक प्राप्त की है। साथ ही संस्थान के 30 विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया 2500 के अंदर स्थान हासिल किया है। कुल 110 विद्यार्थियों का चयन इस परीक्षा में हुआ है। अब इन विधार्थियों को एग्रीकल्चर, फोरेस्ट्री, होर्टीकल्चर, बायोटेक्नोलॉजी, सैरीकल्चर, फि शरीज आदि में देश के विभिन्न संस्थानों में एडमिशन मिलेंगे।

Author