Trending Now












बीकानेर,मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन एक ऐसी संस्था है, जो रक्तदान के क्षेत्र में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। जिसके रक्तदाता, डेंगू को हर हाल में परास्त करने के लिए हर समय तैयार रहते हैं। पीबीएम अस्पताल हो या कोई निजी अस्पताल में भर्ती गंभीर हालत में डेंगू रोगी को प्लेटलेट्स की आवश्यकता होती है, उसके लिए मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन हर संभव सहायता करती है। मरुधरा हेल्पलाइन के ही एक सहयोगी मनीष सोनी हैं, जिन्होंने इस वर्ष अब तक 6 अलग अलग मरीजों को एसडीपी डोनेट कर चुके हैं। इतना ही नहीं, इससे पहले होने वाली रक्त जांच की प्रक्रिया से गुजरकर तमाम औपचारिकताएं भी पूरी करते हैं। बता दें कि यह एसडीपी सामान्य रक्तदान की प्रक्रिया से थोड़ी भिन्न है। लेकिन, जो सेवा भाव रखते हैं, उनके लिए यह कोई मायने भी नहीं रखती है। ख्यात फोटो जर्नलिस्ट दिनेश गुप्ता ने बताया कि मनीष सोनी की सेवा का जज्बा प्रेरित करने वाला है। गुप्ता ने आमजन से भी अपील की है कि वह भी समय की नजाकत को देखते हुए आगे आएं और मानवता का फर्ज निभाते हुए अपनी एसडीपी डोनेट कर लोगों के जीवन को बचाने में सहायक बने।

Author