Trending Now


 

 

बीकानेर,मुकेश नाइट एक प्यार का नगमा है में गूंजे तराने अमन कला केंद्र द्वारा सोमवार को टाउन हॉल में कार्यक्रम मुकेश नाइट एक प्यार का नगमा है आयोजित किया गया संस्था अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद मिढ़ा उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी थे अध्यक्षता एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ हरमीत सिंह डॉ दिनेश शर्मा मो सदीक चौहान डॉ हिमांशु दाधीच डॉ राकेश रावत डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी डॉ योगेश साध एम आर कुकरेजा यशबंशी माथुर थे संस्था के सचिव अनवर अजमेरी ने बताया कि कार्यक्रम में अहमद हारून कादरी ख्वाजा हसन कादरी सिराजुद्दीन खोखर एम रफीक कादरी डॉ तपस्या चतुर्वेदी गोपिका सोनी सुमन पवार कैलाश खरखोदीया जावेद मिर्जा दीपक खत्री प्रदीप खत्री डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी डॉ दिनेश शर्मा डॉ हिमांशु दाधीच डॉ योगेश साध एम आर कुकरेजा सहित अनेक गायक कलाकारों ने गीत प्रस्तुत किए कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी ने किया

Author