Trending Now







बीकानेर,विक्की बॉस सैनी म्यूजिकल ग्रुप बीकानेर  द्वारा आगामी 26 भारतीय गणतंत्र दिवस की शाम को बीकानेर के स्थानीय  महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडोटोरियम हॉल  में गीत संगीत सदाबहार फिल्मी देश भक्ति गीतों का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियों को लेकर शुक्रवार की दोपहर  को  खतुरिया कॉलोनी स्थित सांसद सेवा केन्द्र में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और इस कार्यक्रम विशेष सम्मानित मेहमान श्री रविशेखर मेघवाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम व्यवस्थापक भवानी सिंह तंवर ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिथि सखा संगम के अध्यक्ष एनडी रंगा, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियो में राजस्थानी भाषा फिल्मों के निर्माता निर्देशक पूनम मोदी,  बीजेपी नेता अनिल पाहुजा, देश्नोक बीजेपी नेता शांति देवी चौहान, इं. कमलकांत सोनी, रामकिशोर यादव, अयोध्या प्रसाद शर्मा , ऐडवोकेट पाबूदान सिंह राठौड़, सैय्यद अख्तर, एनडी कादरी,अनवर अजमेरी, रामकिशन महाराज कोलासर वाले,पूर्व पार्षद सुनील बांठिया,कैलाश खरखोदिया, पुनित ढाल , प्रदीप स्वामी, पवन चढ्ढा सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

 

Author